प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: 19 Aug 2020; 08:14:00 AM
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(बीएचयू) के पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। बीएचयू एंट्रेंस टेस्ट दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
- पहले चरण की परीक्षाएं 24 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगी!
- वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 सितंबर से 14 सितंबर तक होंगी!
पहले चरण में बीएचयू सभी परास्नातक कोर्सों जैसे, एलएलबी, बीएड, बीपीएड, बीएफए और बीपीए के लिए परीक्षाएं होंगी।
वहीं दूसरे चरण में स्नातक कार्यक्रमों जैसे- बीए (Hons), बीकॉम (Hons), बीकॉम -- FMM, बीएससी (Hons), बीए एलएलबी (5 years), बीएससी (Hons) मैथमैटिक्स, बीएससी बायोलॉजी, शास्त्री (Hons) और विभिन्न वोकैशनल कार्सों के लिए परीक्षाएं होंगी।
👇ऐसे डाउनलोड करेंगे BHU PET Admit Card 2020:
👉सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं
👉इसके बाद BHU PET Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें।
👉इसके बाद अपना रोलनंबर और रजिस्ट्रेशन से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
Post a Comment