सत्येंद्र तिवारी,सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sun, 9 Aug 2020; 01:32:16 PM
कुशभवनपुर: समय की मार और दुर्दशा का दंश झेल रहा है इटिहवा का टीला । जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कटका मायंग रोड पर स्थित है इटिहवाँ।
माना जाता है कि अयोध्या के राजा भगवान श्री राम के पुत्र कुश ने इसे बसाया था। इसकी जानकारी भी वहां पुरातत्व विभाग के टीन बोर्ड से लगाया जाता है। उस टीन बोर्ड पर साफ लिखा है,और यह माना जाता है कि यह नगर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी के पुत्र श्रीकुश जी ने बसाया था।
श्री कुश के ही नाम पर इस स्थान को कुशपुर नाम से जाना जाता है। अनेक जानकारियां भी पुरातत्व विभाग द्वारा लगाया गया बोर्ड दर्शाता है,उस बोर्ड पर लिखा गया है,कि यह स्थान लगभग 2500 से 3000 वर्ष पुराना सांस्कृतिक धरोहर का मूक साक्षी है। इसके अलावां भी अन्य बातें भी लिखी गयी है। बहरहाल इस बोर्ड की स्थिति देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि पुरातत्व विभाग व शासन प्रशासन इस पवित्र पौराणिक स्थल को लेकर कितना गम्भीर है और इसकी सुध कब लेता है। अगर दिल कहे तो आप सब स्वयं ही जाकर इस स्थल को देख सकते है।
Post a Comment