प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sat, 22 Aug 2020; 06:41:00 PM
Last Updated: Sat, 22 Aug 2020; 06:41:00 PM
सुलतानपुर: अलग-अलग मामलों में शांतिभंग के आरोप पर 36 पर हुई कार्यवाही।
सुलतानपुर: कुड़वार पुलिस ने पकड़ा "अवैध गांजा"।
कुड़वार पुलिस ने NDPS Act के आरोपी दिलशाद खान पुत्र स्व0 वासिद निवासी उत्तरपट्टी धरावाँ थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को मंगापुर तिराहे से 1100 ग्राम नाजायज गांजा के गिरफ्तार किया गया । जिसे मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।
सुलतानपुर: मारपीट के मामले में कादीपुर पुलिस ने 2 को पकड़ा।
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मारपीट समेत कई धाराओं के आरोप से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र उदयभान एवं लवकुश पुत्र श्रीराम निवासीगण मैंनेपारा थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।
सुलतानपुर: त्योहारों के मद्देनजर मुस्तैद "दोस्तपुर पुलिस"।
त्योहारों के मद्देनजर SP शिवहरी मीणा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में दोस्तपुर पुलिस थानाप्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुस्तैद और सतर्क बनी हुई है। स्वयं थाना प्रभारी जहाँ लगातार भ्रमणशील बने रहते हैं वहीँ तेजतर्रार कार्यशैली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन मिश्रा देर रात तक सघन चेकिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि त्योहारों और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दोस्तपुर पुलिस लगातार लाउडहेलर के माध्यम से शासन की मंशा के अनुरूप ही त्योहारों को मनाने की अपील भी कर रही हैं।
Post a Comment