अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 4 Aug 2020; 06:02:00 PM
सुलतानपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर कि बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन सुलतानपुर से न चलकर प्रतापगढ़ से जायगी। इस वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए जब सांसद मेनका संजय गांधी के पीआरओ रणजीत कुमार ने डीआरएम संजय त्रिपाठी को इस समाचार से अवगत कराया और पूछा कि इसमें सत्यता क्या है। तब डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार को स्पष्ट किया कि इस रिपोर्ट में कोई सत्यता नही है और न ही यह रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने वायरल हो रही खबर की तहकीकात के लिए DRM संजय त्रिपाठी से संपर्क किया और उनकों अवगत कराया कि वाराणसी से चलकर सुलतानपुर होकर जम्मूतबी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन सुलतानपुर से गुजरने वाली महत्वपूर्ण गाड़ी है। इस ट्रेन के प्रतापगढ़ से होकर जाने की खबर प्रतापगढ़ स्टेशन अधीक्षक के हवाले से प्रकाशित हुई है। इस खबर की सत्यता क्या है? तब डीआरएम ने कहा कि इस खबर में कोई सत्यता नही है और न ही यह रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि I will order an enquiry. मैं इस प्रकरण की जांच का आदेश दूंगा।
सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी।
Last Updated: Tue, 4 Aug 2020; 06:02:00 PM

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने वायरल हो रही खबर की तहकीकात के लिए DRM संजय त्रिपाठी से संपर्क किया और उनकों अवगत कराया कि वाराणसी से चलकर सुलतानपुर होकर जम्मूतबी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन सुलतानपुर से गुजरने वाली महत्वपूर्ण गाड़ी है। इस ट्रेन के प्रतापगढ़ से होकर जाने की खबर प्रतापगढ़ स्टेशन अधीक्षक के हवाले से प्रकाशित हुई है। इस खबर की सत्यता क्या है? तब डीआरएम ने कहा कि इस खबर में कोई सत्यता नही है और न ही यह रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि I will order an enquiry. मैं इस प्रकरण की जांच का आदेश दूंगा।
सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी।
Post a Comment