अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Tue, 18 Aug 2020; 09:37:00 PM
सुलतानपुर: आज जिलाधिकारी सी० इंदुमती ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में दुकानों को खोलने का रोस्टर फार्मूला जारी किया। जिसके अनुसार अब दुकानदारों को नम्बर के हिसाब से दुकानें खोलनें की छूट होगी। जिला प्रशासन नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों की नम्बरिंग की जाएगी। जिसमे एक नम्बर में चिन्हित दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवॉर को खुलेंगी और दो नम्बर में चिन्हित दुकानें मंगलवार,गुरुवार और शुक्रवार को खुलेगी,वही शुक्रवार को सभी दुकानें खुलने के निर्देश दिए है। शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
जिसके बाद व्यापारियों में चर्चा का विषय हो गया की कल से दुकानें खुलेगी पर इस सबके बीच हॉटस्पॉट और कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में अभी कोई दुकानें नहीं खुलेगी, वहां पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी होगी।
Last Updated: Tue, 18 Aug 2020; 09:37:00 PM
सुलतानपुर: आज जिलाधिकारी सी० इंदुमती ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में दुकानों को खोलने का रोस्टर फार्मूला जारी किया। जिसके अनुसार अब दुकानदारों को नम्बर के हिसाब से दुकानें खोलनें की छूट होगी। जिला प्रशासन नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों की नम्बरिंग की जाएगी। जिसमे एक नम्बर में चिन्हित दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवॉर को खुलेंगी और दो नम्बर में चिन्हित दुकानें मंगलवार,गुरुवार और शुक्रवार को खुलेगी,वही शुक्रवार को सभी दुकानें खुलने के निर्देश दिए है। शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
जिसके बाद व्यापारियों में चर्चा का विषय हो गया की कल से दुकानें खुलेगी पर इस सबके बीच हॉटस्पॉट और कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में अभी कोई दुकानें नहीं खुलेगी, वहां पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी होगी।
कादीपुर और दोस्तपुर में भी हॉटस्पॉट और कंटेनमेन्ट में नहीं खुलेगी दुकानें: SDM कादीपुर
कादीपुर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी की गयी नियमावली कादीपुर और दोस्तपुर के नगरीय क्षेत्रों में भी लागू होगी और हॉटस्पॉट और कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में अभी कोई दुकानें नहीं खुलेगी, वहां पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी होगी।
Post a Comment