बुलेटिन 09:00PM; सुलतानपुर की बड़ी खबरें

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 10 July 2020; 09:00:00 PM

सुलतानपुर: लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च
सुलतानपुर: लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर डीएम और एसपी ने आज फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च शाहगंज चौकी से शुरू होकर पूरे नगर में निकाला गया। जिसमें भारी पुलिस बल के साथ लाउड हेलर के माध्यम से लोगो से लॉक डाउन के पालन की अपील की। डीएम सी इंदुमती ने लोगो से कहा कि किसी  भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।ये लॉक डाउन आज रात 10 बजे से 13 तारीख सुबह तक ही रहेगा। उधर एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर टीम गठित की गई है।

सुलतानपुर: मौसम विभाग की चेतावनी 13 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना

सुलतानपुर: भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि आगामी 13 जुलाई तक विद्युत चमक एवं तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।  अतः प्रिय जनपदवासियों से अपील है कि टीन शेड एवं कच्चे घरों में न रहें । अपने बच्चों, बुजुर्गो एवम् परिवार की सुरक्षा हेतु सुरक्षित स्थानों पर निवास करें।

सुलतानपुर: जिले में 03 नए व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया 

सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को भेजे गए 334 सैम्पलों के परिणाम आज प्राप्त हुआ है, जिसमें 331 सैम्पलों के परिणाम निगेटिव पाये गये है, किन्तु 03 व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे के कैंप कार्यालय - 2 स्थित ग्राम निदुरा विरसिंहपुर ब्लॉक जयसिंहपुर सुल्तानपुर में कार्यरत है सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, स्ट्रक्चर इंजीनियर एवं लैब अटेंडेंट को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

सुलतानपुर: मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा

सुलतानपुर: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने अवगत कराया कि रजिस्ट्रार/निरीक्षकण् उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के द्वारा पत्रांक 225 दिनांक 08 जुलाई 2020 के यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि संचालित वर्ष 2020 की सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर-पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा आनॅलाईन आवेदन.पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से स्वीकार किये जायेगेए जिसके अन्तर्गत चालान जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2020 एवं आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त, 2020 निर्धारित की जाती है।

सुलतानपुर: महानिदेशक 'लू' जल ग्राम योजना के क्रियान्वयन की असल तस्वीर देखने पहुंचे

राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक 'एस वेंकटेश्वर लू' को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महानिदेशक 'लू' जल ग्राम योजना के क्रियान्वयन की असल तस्वीर देखने के लिए पहुंचे थे। दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट में धर्म गुरुओं के साथ बैठक हुई। अपने संबोधन में बोले 'महानिदेशक एस वेंकटेश्वरलू' सर्वे भवंतु सुखिन: अधिकारियों के लिए वरदान, कोविड से लड़ने में देगा गजब की प्रतिरोधक शक्ति। सभी के हित के भाव से मिलेगा विशेष आत्म बल। चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर ग्रामीणों से की पूछताछ। वेंकटेश्वर लू बोले, स्कूल कॉलेज बंद इसलिए छात्र-छात्राएं भी डिप्रेशन में, नागरिक और अधिकारी करें संवाद।

सुलतानपुर: जिले के अलग- अलग थानों से अपराधियों की गिरफ्तारी

थाना-कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- कादीपुर पुलिस टीम द्वारा
1.राममिलन पुत्र रामनिवास
2. राम शब्द पुत्र राम मिलन निवासी मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया।

थाना-बल्दीराय
थाना- बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शैलेंद्र यादव उर्फ टोपी पुत्र जसकरण निवासी ऊंचवा भवानीपुर थाना बल्दीराय को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

थाना- लम्भुआ
जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी अरमान  उर्फ बब्लू  पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम हथौड़ा थाना लम्भुआ को गिरफ्तार किया गया।

थाना-चांदा
थाना- चांदा पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी रामतीरथ निषाद पुत्र लल्लन निषाद नि0- भौरियर थाना- चांदा को 01 अदद तमंचा. 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget