अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 21 July 2020; 05:45:18 PM
सुलतानपुर: कोरोना मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज 19 जुलाई, 2020 को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 290 निगेटिव तथा 4 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं।
कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में 1. राजाराम दुबे, भिखी पांडेय का पुरवा धनपतगंज, 2. लाडो उम्र 4 वर्ष, रुहट्टागली सुल्तानपुर, 3.बिन्जू अग्रहरि, चौक घंटाघर सुल्तानपुर, 4. परमेन्द्र विक्रम सिंह, शास्त्रीनगर सुल्तानपुर शामिल हैं।
सभी कोरोना मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की।
Last Updated: Tue, 21 July 2020; 05:45:18 PM
सुलतानपुर: कोरोना मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज 19 जुलाई, 2020 को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 290 निगेटिव तथा 4 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं।
कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में 1. राजाराम दुबे, भिखी पांडेय का पुरवा धनपतगंज, 2. लाडो उम्र 4 वर्ष, रुहट्टागली सुल्तानपुर, 3.बिन्जू अग्रहरि, चौक घंटाघर सुल्तानपुर, 4. परमेन्द्र विक्रम सिंह, शास्त्रीनगर सुल्तानपुर शामिल हैं।
सभी कोरोना मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की।
Post a Comment