प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 12 July 2020; 02:30:00 PM
सुलतानपुर: सरकार द्वारा घोषित दो दिवसीय लॉकडाउन में रविवार का दिन आ जाने से गोमती मित्रों को सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान आयोजित करने में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही थी, लेकिन सोमवार को सप्तमी होने की वजह से महिलाओं का अधिक संख्या में सीता कुंड धाम आना होगा इसलिए श्रमदान भी आवश्यक था। अंत में यह निर्णय लिया गया कि नजदीक रहने वाले और सीमित संख्या में लोग आकर तट और धाम परिसर को साफ कर देंगे और यही किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संतकुमार, राम क्विंचल मौर्या, अजय प्रताप सिंह, राजेश पाठक, डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, आदित्य शुक्ला, ऋषि,अजीत, दाऊजी, सौरभ, दुर्गेश, अभय, वासु, शिवांश, प्रांजल आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
Post a Comment