प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 08 July 2020; 08:45:00 AM
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ आज मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे मारा गया है। विकास दुबे की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
फाइल फ़ोटो
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के मौदाहा में बुधवार सुबह विकास दुबे के दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
इससे पहले, कानपुर के बिकरू गांव में यूपी पुलिस के डीएसपी समेत आठ कमिर्यों की हत्या करने वाला ढाई लाख रुपये का इनामी बदमाश विकास दुबे मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग बड़खल चौक स्थित श्रीसासाराम ओयो गेस्ट हाउस में विकास और उसके गुर्गों के छिपे होने की सूचना मिली थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, जिसमें विकास दुबे जैसे दिखने वाले एक शख्स की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
Post a Comment