प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 17 July 2020; 10:40:00 AM
चंडीगढ़: बीते दिन सेक्टर 25 में पवन कुमार बंसल जी के जन्मदिन के उपलक्ष में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की महासचिव ज्योति हंस एवं अनीता अंजू शालू बुशरा महिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पौधे रोपण किया।
इस मौके पर ज्योति हंस ने बताया कि पौधा रोपण को लेकर शहरवासियों में काफी उल्लास है और वो सभी आगे भी इस मुहिम को जारी रखेंगे।
पेड़ हमारे वातावरण को स्वच्छ रखने और शहर में प्रदूषण को रोकने में सहयोग करते है।
Post a Comment