प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 20 July 2020; 09:00:00 AM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी इन्दुमती ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण खातिर बीती रात्रि 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल एवं उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक महत्वपूर्ण बिन्दु पर विस्तृत विवरण तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर एवं हास्पिटल खुले रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित कराने के लिये ठेले वालों को गली आवंटित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 के समस्त मरीजों का विस्तृत विवरण तथा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं (मेडिकल बुलेटिन) का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। होम आईसोलेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित प्रारूप पर न्याय पंचायतवार, ग्राम पंचायतवार, मजरेवार, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध करायें, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर नामित नोडल अधिकारी के सम्पूर्ण विवरण भी अंकित होने चाहिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को संकलित सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर कम से कम 02 पल्स अल्टीमीटर, 02 थर्मल स्कैनर एवं पर्याप्त सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्हांने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के कारण किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की हुई क्षति का विवरण उपलब्ध करायें।
Post a Comment