अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 23 July 2020; 01:41:18 PM
सुलतानपुर: आज का दिन जिले में घटनाओं के नाम रह रहा है, जहाँ एक तरफ दोस्तपुर और अखंडनगर थाना क्षेत्र में हत्यांओँ ने सनसनी मचा दी वहीँ चांदा थानाक्षेत्र में साधू का लटकता शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतौना बाजार से पहले स्थित 'एक पता वीरबाबा' मंदिर पर पेड़ से शव लटका देखा गया, मृत साधु का नाम सत्येन्द्रानंद सरस्वती उर्फ छोटू बाबा था, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष लगभग बताई जा रही है। साधू अयोध्या जिले के बताए जा रहे हैं।
आसपास के लोगों का कहना है कि छोटू बाबा मंदिर पर आते जाते रहते थे, घटना की सूचना कोतवाली चांदा को दी गयी, मौके पर चांदा कोतवाल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Last Updated: Thu, 23 July 2020; 01:41:18 PM
सुलतानपुर: आज का दिन जिले में घटनाओं के नाम रह रहा है, जहाँ एक तरफ दोस्तपुर और अखंडनगर थाना क्षेत्र में हत्यांओँ ने सनसनी मचा दी वहीँ चांदा थानाक्षेत्र में साधू का लटकता शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतौना बाजार से पहले स्थित 'एक पता वीरबाबा' मंदिर पर पेड़ से शव लटका देखा गया, मृत साधु का नाम सत्येन्द्रानंद सरस्वती उर्फ छोटू बाबा था, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष लगभग बताई जा रही है। साधू अयोध्या जिले के बताए जा रहे हैं।
आसपास के लोगों का कहना है कि छोटू बाबा मंदिर पर आते जाते रहते थे, घटना की सूचना कोतवाली चांदा को दी गयी, मौके पर चांदा कोतवाल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Post a Comment