प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 01 July 2020; 11:55:00 AM
सुलतानपुर: एक जुलाई यानी आज से खुल रहे बेसिक विद्यालयों में पठन-पाठन, तैयारियों, कायाकल्प आदि को लेकर मंगलवार को बीएसए के दफ्तर में सभी खंड शिक्षाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक संपन्न की गई।
इस दौरान बुधवार से सभी शिक्षकों को विद्यालयों में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। शारीरिक दूरी के तहत सभी कार्यों को निपटाने के भी निर्देश दिए गए है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
शासन की तरफ से प्रधानाचार्यों व अध्यापकों को स्कूल की सभी कक्षाओं व कार्यालयों को सैनिटाइज कराया जाना है। बीते दिन हुई बैठक में साफ-सफाई के कार्य को भी समय से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक घर-घर जाकर छात्रों का ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को भी संपन्न करेंगें।
Post a Comment