अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 01 July 2020; 07:30:00 PM
सुलतानपुर: जिले की दोस्तपुर ग्राम पंचायत के गांव अलहदादपुर(चौबे का पुरवा) में बाघ और उसका बच्चा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी पहुंची।
वन विभाग ने बाघ से बचाव के लिए ग्रामीणों को शांत और सतर्क रहने की हिदायत दी है। दोस्तपुर के इस गांव में में सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने खेत में बाघ को देखा। यह खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण अपने घरों से निकलकर खेतों की ओर भागे।
Last Updated: Wed, 01 July 2020; 07:30:00 PM
सुलतानपुर: जिले की दोस्तपुर ग्राम पंचायत के गांव अलहदादपुर(चौबे का पुरवा) में बाघ और उसका बच्चा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी पहुंची।
वन विभाग ने बाघ से बचाव के लिए ग्रामीणों को शांत और सतर्क रहने की हिदायत दी है। दोस्तपुर के इस गांव में में सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने खेत में बाघ को देखा। यह खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण अपने घरों से निकलकर खेतों की ओर भागे।
इसी बीच वन विभाग और पुलिस के साथ दोस्तपुर थाने के SI कालिका प्रसाद भी पहुंचे। उन्होंने सभी को शांत कराते हुए बाघ की लोकेशन पता करने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम मौके पर है। बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इस घटना के बीच कौतूहल में भारी- भीड़ भी इकट्ठा होने की जानकारी सामने आई है। बहरहाल, दोपहर के 1 बजे तक चले सर्च ऑपरेशन में बाघ का कहीं पता नहीं चल पाया।
Post a Comment