Last Updated: Tue, 14 July 2020; 06:45:00 PM
सुलतानपुर: कहा जा रहा है कि जिले में टिड्डी दल के हमले की आशंका अब कुछ कम हुई है, लेकिन प्रशासन की सतर्कता अभी भी पूरी तरह जारी है। प्रभावित होने की आशंका वाले क्षेत्रों के साथ-साथ जिले भर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रशासनिक अमला पूरी तरह से जिले के हर-हिस्से पर नजर रख रहा है।
विशेषकर जिले से सटे गांव वाले ग्रामीणों को जानकारी दी गई है कि टिड्डियों के आमद की सूचना तत्काल ब्लॉक पर मौजूद कर्मचारियों को दें और थाली, ढोल बजाकर टिड्डियों को बैठनें न दें। ताकि प्रशासन पूरी तरह किसानों की मदद कर सके।
Post a Comment