सतेंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 21 July 2020; 02:48:00 PM
सुलतानपुर: धम्मौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया ।
रामपुर गांव में पत्नी के ससुराल न चलने से गुस्से में आगबबूला पति ने पत्नी का सर धड़ से अलग कर दिया ।
मृतका साधना कोरी (22) अपने ससुराल से लड़ झगड़कर चार माह पहले मायके आ गयी थी पति के बार बार कहने पर भी वह ससुराल जाने को तैयार नही हुई जिसे लेकर दोनों में कहा सुनी हुई।
रविवार की शाम पति अपनी ससुराल में आया जहां पत्नी से बात चीत होने लगी। कुछ वर्ष पहले सामूहिक विवाह योजना में दोनों का विवाह हुआ था, पर कुछ माह से पारिवारिक विवाद भी चल रहा था।
रात में मायके से ससुराल चलने की बात विवाद होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी और सुबह नास्ता कर के घर से चला गया, घर वालो ने सोचा की पत्नी सो रही है। काफी देर तक नहीं उठने पर घर वालों कमरे में जाके देखा तो घटना की जानकारी हुई ।
घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्यारोपी पति गिरफ्त से बाहर है।
फाइल फोटो
Post a Comment