सतेंद्र तिवारी, दूबेपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 08 July 2020; 09:40:00 PM
सुलतानपुर: राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत जिला पंचायत द्वारा इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय ब्लाक में 2 व कुड़वार ब्लाक में 1 सड़क का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
इन कार्यों में बल्दीराय ब्लाक के गंगा वलीपुर अशरफ़पुर में पक्की सड़क से बलईपुर गांव की ओर सोलिंग कार्य लंबाई 550 मीटर जिसकी अनुमानित लागत 7 लाख 50 हजार,
दरियापुर पक्की सड़क संपर्क मार्ग से राजधर तिवारी के घर तक सीसी रोड 9 लाख रुपये की लागत से 170 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया गया व कुड़वार ब्लाक के ग्राम सभा कोटा में दत्ता तिवारी का पुरवा गांव में शेष कुमार तिवारी के घर की ओर से मंदिर की ओर 160 मीटर सीसी रोड जिसकी अनुमानित लागत 8 लाख 50 हजार की सड़क शामिल हैं।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता अवधेश दुबे, प्रधान बैजनाथ उर्फ करिया यादव, मिस्त्री राम लाल वर्मा, अरविंद सिंह बबलू, बीडीसी रामरूप वर्मा, राजबहादुर मिश्रा, कोटेदार राम जियावन तिवारी, दयाशंकर दुबे, कृष्णा मौर्या, राम मिलन यादव, हंसराज यादव, अमरजीत यादव, शेष कुमार तिवारी, गोकरन तिवारी, कृपा शंकर,व रामराज यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment