प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 16 July 2020; 09:00:00 PMसुलतानपुर: PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान की बैठक में सामुदायिक शौंचालय के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी हुई सख्त
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत निर्धारित 25 में से 23 बिन्दुओं पर जनपद में कार्य कराया जाना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को न्यूनतम 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। समस्त कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का सर्वे कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार शासन के मार्गदर्शी सिद्धान्तों के क्रम में प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी नें की कोरोना से बचाव की अपील
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव से सुलतानपुर में 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। उक्त सभी 08 व्यक्तियों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के अतिरिक्त पूर्व में अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने के कारण भी हुई है। वर्तमान में बारिश का समय होने के कारण संचारी रोग का भी संक्रमण हो रहा है, जिसमें अत्यन्त सावधानी बरता जाना आवश्यक है। पूर्व में लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन द्वारा किये गये अथक प्रयास व जनपदवासियों के सहयोग से कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था, किन्तु वर्तमान समय में जनपदवासियों द्वारा अनावश्यक भीड़ बढ़ाने व मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का समुचित पालन न करने के कारण कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक सम्पन्न
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी० इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार मे एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर क्राप” सूक्ष्म सिंचाई की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई |
बैठक मे जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बागवानी मिशन के अन्तर्गत केला ,आम, अमरूद, पपीता, लीची, सब्जी, ग्रीनहाउस, प्रिजर्वेशन यूनिट, पुराने बागों के जीर्णोद्धार आदि की प्रस्तुत कार्य योजना को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा "ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई" आनलाइन रजिस्ट्रेशन "पहले आओ पहले पाओ" अनुदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
सुलतानपुर: पुलिस पर हमला करने वाले शातिर पर NSA की कार्यवाही
सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने सिपाही की पिटाई कर उसे घसीटने के आरोपी जेल में निरुद्ध एक शातिर बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (एनएसए ) की कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत (21) पुत्र गुरुदीन निवासी खुनशेखपुर थाना लम्भुआ वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। पहली जून को प्रात: 7 बजे खुनशेखपुर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। आरक्षी मो. सरताज मौके पर गए थे। थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर वंशराज पांडेय पहुंचे तो आरक्षी सरताज मरणासन्न अवस्था में बेहोशी की हालात में मिले। अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत अपने साथियो के साथ आऱक्षी को जान से मारने के लिए घसीट कर ले जा रहा था। आहट पाने पर अभियुक्त गण मौके पर छोड़ कर फरार हो गए थे। सालिकराम पुत्र रामदेव निवासी खुनशेखपुर के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। सुरजीत उर्फ सुजीत को दौरान पुलिस मुठभेड़ में 3 जून को पकड़ा गया था। उसी दिन रणधीर, मोनू, मक्खन, मोनू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार, हनुमान, रवि उर्फ हरिशंकर, धीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
सुलतानपुर: बल्दीराय पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही में 10 कुंतल लहन व 30 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
सुलतानपुर: बल्दीराय क्षेत्र के गांव ब्रासीन में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी की।गांव के अवैध जहरीली शराब के दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपीतों के विरुद्ध संबधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने अपने गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक विकास गौतम, सचिव मौर्य,महेंद्र सरोज, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश पटेल व कई हमराही के साथ बल्दीराय थाना छेत्र के बरासीन गांव में चल रहे अवैध जहरीली शराब के अड्डे पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान दो आरोपित पुलिस के हत्थे लग गये।उनके पास से 30 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद हुआ। व तकरीबन 10 कुंतल लहन के साथ जहरीली शराब बनाने के उपकरण को नष्ट करा दिया गया।
सुलतानपुर: जयसिंहपुर में चंद- दिन पहले हुए सड़क हादसे में बिकलांग हुई पुत्री की भी मौत
सुलतानपुर:सड़क हादसे में बिकलांग हुई पुत्री परी (14)ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी मौत से लड़ने के बाद बुधवार की रात हार गई।दुर्घटना के समय एक पैर से बिकलांग हुई पुत्री परी भी पिता व भाई की मौत के बाद इलाज के दौरान बेटी ने अंतिम सांस ली। दरअसल, चंद दिन पहले टोल प्लाजा भीखूपुर पर हुए कार व बुलेट की जोरदार टक्कर से एक ही परिवार के पांच लोग को रौदा था।
Post a Comment