सत्येंद्र तिवारी,सुलतानपुर| PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: 22 July 2020; 01:27:00 PM
सुलतानपुर: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में कई मुकदमों के आरोपी सगरा आश्रम के पीठाधीस्वर बाबा भरत दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबा पिछले वर्ष 2019 से फरार चल रहे थे। अपराधियों के ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत के साथ ही वांछितों के धरपकड़ का यह अभियान शुरू हुआ था। बाबा भरत दास को बन्धुआकलां सगरा आश्रम क्षेत्र में होने की सूचना पर लखनऊ व कुड़वार थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आश्रम से गिरफ्तार किया है। आश्रम में मौजूद कई कागजात खंगाले जिन्हें लेकर लखनऊ हुई रवाना पुलिस टीम,जिले भर में कथित बाबा की गिरफ्तारी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ सेल ने दिया मामले में दिया स्पष्टीकरण।
Post a Comment