प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 22 July 2020; 06:03:00 PM
सुलतानपुर: जैसा कि जनपद वासी जानते हैं गोमती मित्र मंडल ने लॉकडाउन के बाद भी अनलॉक वन, अनलॉक टू में भोजन वितरण कार्यक्रम बदस्तूर जारी रखते हुए यह निर्णय लिया कि प्रत्येक मंगलवार जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भोजन वितरण किया जाएगा। उसी कड़ी में 21 जुलाई दिन मंगलवार को भी गोमती मित्रों ने प्रातः से ही सीता रसोई में तैयारियां शुरू कर दी थी और सायंकाल 7:00 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचकर के जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया, साथ ही इस वक्त शहर में लॉक डाउन जैसी स्थिति होने के कारण जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर भी जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में राजेश पाठक, श्रीमती सरिता सेठ, श्रीमती सरोज सोनी,श्रीमती सोनी कसौधन,श्रीमती सीमा कसौंधन, श्रीमती रिंकी सेठ,रामेंद्र सिंह राणा,दाऊजी,प्रिंस सिंह, आमोद,अनुज,ऋषि,आदित्य, सनी,सोनू,वासु,अभय आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
Post a Comment