पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। लेकिन इतनी भयानक स्थिति में भी हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर आतंकियों के माध्यम से सीमा पर विवाद उत्पन्न कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर इन दिनों सुरक्षाबल का कहर जमकर टूट रहा है। कश्मीर में बीते 6 महीने में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 118 आतंकियों को ढेर किया है और आगे भी यह पूरा सिलसिला जारी रहेगा। यही बड़ी वजह रही है कि हमारे देश के सैनिकों ने केवल जून महीने में ही आतंकियों पर कड़ी शिकंजा कसते हुए सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 57 आतंकियों को मार गिराया है।
चलिए आपको बताते है कि आखिर भारतीय जांबाज सैनिकों ने कब-कब आतंकियों को मार गिराया है...
- 2 जून को त्राल और पुलवामा में हिजबुल के दो आतंकी को सैनिकों ने मार गिराया।
- 3 जून को फिर से पुलवामा और कंगन में जैश के तीन आतंकियों को फिर मार गिराया।
- 7 जून को शोपियां में हिजबुल के पांच आतंकियों को फिर मारा गया।
- 8 जून को शोपियां में 4 आतंकियों को मार गिराया।
-10 जून को शोपियां में फिर से ही पांच आतंकी को मारा गया।
-11 जून को बडगाम में हुए मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए।
-13 जून को अनंतनाग में हुए एनकाउंटर दो आतंकी मारे गए।
-14 जून कुलगाम में सुरक्षाबलों ने फिर दो आतंकी मारे गए।
-16 जून को शोपियां में फिर तीन आतंकी मारे गए।
-17 जून को जम्मू के अवंतीपोरा में तीन आतंकी मारे गए।
-18 जून को शोपियां में हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए।
- 19 जून को शोपियां में पांच आतंकी मारे गए।
-20 जून को कुलगाम में एक आतंकी मारे गए।
- 21 जून को श्रीनगर में तीन आतंकी मारे गए।
-23 जून को पुलवामा में दो आतंकी मारे गए।
-25 जून को सोपोर और त्राल में छह आतंकी मारे गए।
-29 जून को अनंतनाग में तीन आतंकी मारे गए मारे गए।
-30 जून को अनंतनाग में दो आतंकी मारे गए।
Post a Comment