प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
शाहजहांपुर: आजाद भगत सिंह युवा मोर्चा के बैनर तले कानपुर में शहीद हुए पुलिस जवानों को युवा नेताओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। आजाद भगत सिंह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवेंद्र बाजपेई ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि हमारे पुलिसकर्मी जवान इस तरह से दर्दनाक रूप से शहीद हो गए। जीवेंद्र बाजपेई ने कहा कि इसमें कुछ हद तक पुलिस की भी लापरवाही रही, पुलिस अगर पहले ही बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कर देती तो शायद यह हादसा नहीं होता। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जीवेंद्र बाजपेई ने कहा कि हम लोग इतना चाहते हैं कि विकास दुबे कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो जाए ताकि शहीद पुलिस जवानों को न्याय दिलवाया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवेंद्र बाजपेई, राष्ट्रीय सचिव गोपाल श्रीवास्तव, सारंग मिश्रा सिद्धार्थ, मोंटी शुक्ला, प्रशांत शुक्ला सानू कश्यप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment