एस0 के0 उपाध्याय, कादीपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 13 July 2020; 08:48:00 PM
सुलतानपुर: इस लाॅकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के उन्नयन एवं शिक्षण में क्रियात्मक गतिविधि के लिए बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए चित्र प्रश्न निर्माण प्रतियोगिता नींव PLC द्वारा आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के विभिन्न प्रदेशों के शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी रुचि एवं सक्रियता के साथ भाग लिया। जिसमें मानक के अनुसार 7 प्रविष्टियां रखी गई थी जिसमें चित्र की अस्पष्टता,चित्र के अस्तर,चित्र बोध,तर्क,कल्पना शक्ति,अनुमान एवं स्वयं के अनुभव के आधार पर करना था।
जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर के ब्लाक कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर के स्वदेश रत्न से सम्मानित शिक्षक चंद्रपाल राजभर ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चित्र एवं प्रश्न निर्माण कर विभाग का सहयोग किया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर द्वारा चंद्रपाल राजभर को एक सराहना प्रमाण पत्र प्रेषित कर अनुग्राहीत किये।
Post a Comment