अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 18 July 2020; 02:53:09 PM
सुलतानपुर: रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही थी तभी थाना कुडवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई टापटेन, हिस्ट्रीशीटर, थाने का हिस्ट्रीशीटर नं0 144ए मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर अपने साथी के साथ पशुतस्करी /गोकंशी की निगरानी करने के लिए निकला है । इस सूचना पर कुडवार पुलिस टीम द्वारा हसनपुर गुमटी से महराजगंज रोड पर इसे रोकने का प्रयास किया गया तो इसने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर कर दिया । आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर कर दिया जिससे एक अपराधी को गोली पैर में लगी दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । उक्त अभियुक्त की जनपद पुलिस द्वारा लम्बे समय से तलाश की जा रही थी दिन में भी सूचना मिली थी अपराधी अपराध कारित करने निकला है, परन्तु पुलिस को चकमा देकर निकल गया था । मकसूद 2006 से गोकशी /पशुतस्करी में संलिप्त है । इस पर दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Last Updated: Sat, 18 July 2020; 02:53:09 PM
सुलतानपुर: रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही थी तभी थाना कुडवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई टापटेन, हिस्ट्रीशीटर, थाने का हिस्ट्रीशीटर नं0 144ए मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर अपने साथी के साथ पशुतस्करी /गोकंशी की निगरानी करने के लिए निकला है । इस सूचना पर कुडवार पुलिस टीम द्वारा हसनपुर गुमटी से महराजगंज रोड पर इसे रोकने का प्रयास किया गया तो इसने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर कर दिया । आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर कर दिया जिससे एक अपराधी को गोली पैर में लगी दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । उक्त अभियुक्त की जनपद पुलिस द्वारा लम्बे समय से तलाश की जा रही थी दिन में भी सूचना मिली थी अपराधी अपराध कारित करने निकला है, परन्तु पुलिस को चकमा देकर निकल गया था । मकसूद 2006 से गोकशी /पशुतस्करी में संलिप्त है । इस पर दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Post a Comment