अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 19 July 2020; 02:05:12 PM
Last Updated: Sun, 19 July 2020; 02:05:12 PM
सुलतानपुर: कोरोना मरीजों का लगातार बढ़ना जिले के लिए चिंता का विषय होता जा रहा है। इसी कारण से लगभग आधा सुल्तानपुर शहर सील हो चुका है।
10 जुलाई से 18 जुलाई के दौरान सुल्तानपुर शहर में 26 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके चलते 9 कंटेनमेन्ट जोन बनाये गए और इसमें से एक रोगी की मृत्यु भी हो चुकी है।
जिलाधिकारी द्वारा इन सभी कंटेनमेन्ट ज़ोन्स को मिलाकर एक हॉटस्पॉट जोन बना दिया गया है और हॉटस्पॉट जोन के 500 मीटर की परिधि को बफर जोन बनाया गया।
इस हॉटस्पॉट जोन के अंतर्गत अवंतिका फ़ूड मॉल से GIC ग्राउंड तक, GIC ग्राउंड से रेलवे क्रासिंग कुड़वार नाका होते हुये जावेद हबीब सैलून तक, जावेद हबीब सैलून से न्यू लाइफ लाइन होते हुये हंसा नर्सिंग होम तक, हंसा नर्सिंग होम से पन्त स्टेडियम होते हुये मेहमान होटल, अवन्तिका फ़ूड मॉल तक सील रहेगा।
हॉटस्पॉट के अंतर्गत कलेक्ट्रेट, तहसील, कोतवाली,एसपी व डीएम ऑफिस, विकास भवन, मुख्य डाकघर, सुपरमार्केट, बस स्टेशन,जिला अस्पताल, चौक घण्टाघर, पंचरस्ता, शाहगंज , बाधमण्डी,जीआईसी स्कूल,कुड़वार नाका, रुद्रनगर, ईश करुणाश्रय अस्पताल, राहुल चौराहा, जमाल गेट, सब्जी मंडी, नगरपालिका बाटा गली, मुरारीदास की गली, रामलीला मैदान, अन्नू चौराहा , जीएन रोड, गल्ला मंडी, गुड़ मंडी, ठठेरी बाजार आदि प्रमुख स्थान आ रहे हैं जो बंद रहेंगे |
हॉट स्पॉट एरिया में आवागमन बन्द रहेगा, इनकी सीमाओं को बैरिकेटिंग कर सील किया जायेगा।
आवश्यक सेवाओं की डोर टू डोर आपूर्ति की जाएगी।
इसकी जानकारी जिलाधिकारी दवारा एक आदेश जारी करके दी गयी।
Post a Comment
बहुत बढ़िया समाचार पत्र है