प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 15 July 2020; 05:52:00 PM
सुलतानपुर: जिले के प्रतिष्ठित कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान "रिसर्च एप्रोवेज, एण्ड डिजिटल लर्निंग टूल्स विषय पर सप्त दिवसीय अन्तर्विषयक कार्यशाला के सजीव प्रसारण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० वी०पी० सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग के. एन. आई पी. एस. एस. ने वक्ताओं तथा प्रतिभागियों के स्वागत एवं परिचय के साथ किया।
प्रो० हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति छपरा विश्वविद्यालय ने अपने बीज वक्तव्य के दौरान उच्च शिक्षा में रिसर्च की महत्ता रिसर्च के विभिन्न आयाम, रिसर्च करने के उद्देश्य तथा क्वालिटी रिसर्च के विभिन्न मानकों के बारे में सारगर्भित एवं व्यौरेवार विस्तृत जानकारी प्रदान किया । प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रो0 संजीव कुमार मलहोत्रा, अध्यक्ष, जन्तु विज्ञान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने मधु मक्खी पालन एवं उसकी उपयोगिता के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
मध्यान्ह विराम के पश्चात डॉ अवधेश दुबे ने शोध सर्वेक्षण हेतु गूगल फॉर्म बनाने की तकनीक को शोधार्थियों , प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
Post a Comment