अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 15 July 2020; 05:21:22 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राज कपूर पुत्र श्री शिवबहादुर यादव निवासी-फतेहपुर संगत,थाना-गोशाईंगज, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 01.राजेन्द्र कुमार अग्रहरि पुत्र जयराम अग्रहरि निवासी-तेन्दा,थाना-कुमारगंज,जनपद-अयोध्या 02.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पुत्र स्व0केदारनाथ शुक्ला निवासी-शहरी,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर 03.राशिद पुत्र जमीर अहमद निवासी-सिद्दी गणेशपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
एवं चांदा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त शनि देव यादव पुत्र राम सुरेश यादव निवासी-बसुही,थाना-चांदा,जनपद-सुलतानपुर को 01किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जिला कारागार भेजा गया।
Last Updated: Wed, 15 July 2020; 05:21:22 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राज कपूर पुत्र श्री शिवबहादुर यादव निवासी-फतेहपुर संगत,थाना-गोशाईंगज, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 01.राजेन्द्र कुमार अग्रहरि पुत्र जयराम अग्रहरि निवासी-तेन्दा,थाना-कुमारगंज,जनपद-अयोध्या 02.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पुत्र स्व0केदारनाथ शुक्ला निवासी-शहरी,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर 03.राशिद पुत्र जमीर अहमद निवासी-सिद्दी गणेशपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
एवं चांदा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त शनि देव यादव पुत्र राम सुरेश यादव निवासी-बसुही,थाना-चांदा,जनपद-सुलतानपुर को 01किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जिला कारागार भेजा गया।
Post a Comment