प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 20 July 2020; 04:30:00 PM
सुलतानपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला अधिकारी सी0 इंदुमती की अध्यक्षता में पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में बैठक कर अधिकारियों को डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि हॉटस्पॉट जोन में कोई भी गतिविधि चालू नहीं होगी। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं को संचालित कराया जाएगा। सोमवार की सुबह 10:00 बजे से सभा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कड़ाई से निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ सी बी एन त्रिपाठी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके गोयल सहित संबंधित प्रमुख अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
Post a Comment