मुकेश मिश्र, चंडीगढ़|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 20 July 2020; 04:54:00 PM
चण्डीगढ़: दिन प्रतिदिन पूरे शहर में गंदगी देखने को मिलती है। आज ऐसा ही एक हाल धनास के ईडब्ल्यूएस चार मंजिल कमेटी सेंटर रोड के पास देखने को मिला, जहां रोड के साथ ही कूड़ेदान रखा हैं । यहाँ पर कूड़ा चारो और फैला है लोग कूडा गिरने आते जाते है। पर कूड़ेदान के आस पास आवारा पशुओं के डर से लोग कूडा कूड़ेदान में न गिराकर बाहर ही गिरा देते है। स्थनीय निवासी मनीषा गौतम ने बताया कि लोग कचरा गिराने आते है तो यह पशु टक्कर मारते है और यही कारण है कि लोग कचरा नहीं डब्बे में नहीं गिरा पाते। वही सुनील छावडा ने बताया कि इन पशुओं के मालिक इनको दिन में यहां छोड़कर चले जाते है,इसी कारण से आने जाने वालों लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बारे में एम ओ एच शिकायत भी दे दी पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी कारण से यहां रहने वालों में काफी रोष है।
Post a Comment