प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 09 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रगति की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में अद्यतन कुल 71098 प्रवासी श्रमिक आये हैं, जिनमें से प्रत्येक को न्यूनतम 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। कुल 71098 प्रवासी श्रमिकों में 35041 कुशल तथा 36057 अकुशल श्रमिक हैं। समस्त प्रवासी श्रमिकों में 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वाले कुल 58892 श्रमिक हैं, जिनमें से 32908 कुशल श्रमिक हैं। इन 18 से 50 वर्ष की आयु वाले 32908 कुशल श्रमिकों में 8162 श्रमिक हाईस्कूल से उच्च शैक्षिक अर्हताधारी हैं। इस प्रकार हाईस्कूल से अधिक शैक्षिक अर्हता वाले 18 से 50 उम्र वाले कुल कुशल व अकुशल श्रमिकों की संख्या 14794 है।
सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि दिनांक 07 जुलाई 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को भेजे गए सैम्पलों के परिणाम आज दिनांक 09.07.2020 को प्राप्त हुआ है, जिसमें 311 सैम्पलों के परिणाम निगेटिव पाये गये है, किन्तु 02 व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो मुरारीदास गली सुलतानपुर की निवासिनी 33 वर्षीय गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। ओमनगर सुलतानपुर के एक 32 वर्षीय व्यक्ति जो यूको बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
सुलतानपुर: पुलिसकर्मियों ने मृतक परिजनों को एक दिन का वेतन दान
सुलतानपुर: जनपद के कोतवाली नगर में उपनिरीक्षक रहे सच्चिदानंद पाठक व मुख्य आरक्षी मणिशंकर दूबे के असामयिक निधन पर पुलिस परिवार एकजुट हो कर परिवार को सांत्वना दिया। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, जनपद के सीओ, सभी थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों ने मृतक परिजनों को एक दिन का वेतन दिया। स्वैच्चिक सहयोग के तौर पर 11.77 लाख की सहायता राशि दोनों को पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की तरफ से दी गई। पुलिस सहायता कार्यक्रम में शामिल हुए परिजनों को देख कर सभी की आंखें नम हो गयी।
सुलतानपुर: गोशालाओं के प्रबन्धन एवं सवंर्द्धन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की बैठक
सुलतानपुर: आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पशु पालन एवं गोशालाओं के प्रबन्धन एवं सवंर्द्धन हेतु मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह ने अवगत कराया कि तहसील स्तर पर भूसा टेण्डर प्रक्रिया अभी पूर्ण नही की गयी है शीघ्र पूर्ण करा लें। गत वित्तीय वर्ष में प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाय। मनरेगा से होने वाले गोशाला निर्माण सम्बन्धी कार्यों में तेजी लायी जाय। ग्राम पंचायत सचिव प्रतिदिन एक गोशाला का निरीक्षण करें तथा प्रत्येक पशु हेतु हराचार, भूसा, दाना, चूनी, चोकर एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। पशुशाला में दरवाजे लगाये जाय तथा कम से कम एक चौकीदार रात्रि में भी उपस्थित रहना चाहिये। गोशालाओं में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होनी चाहिये। निरीक्षण में किसी भी गोशाला में अभिलेखों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया था अतः ठीक करें।
सुलतानपुर: लावारिस नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन द्वारा भर्ती कराया गया
सुलतानपुर: जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 04.07.2020 को 5ः45 PM को जिला महिला चिकित्सालय, सुलतानपुर के एस0एन 0सी0यू0 में लावारिस नवजात शिशु (बालिका) को चाइल्ड लाइन द्वारा भर्ती कराया गया था। जिसके बेहतर इलाज हेतु जिला महिला चिकित्सालय द्वारा रेफर कर के0जी0एम0सी0 लखनऊ में भर्ती कराया गया। लावारिस नवजात शिशु (बालिका) का इलाज चल रहा है। यदि उक्त बालिका का कोई जैविक माता-पिता/ विधिक संरक्षक है तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत करें।
सुलतानपुर: कोविड-19 की जांच अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए AAP ने दिया ज्ञापन
कोविड-19 की जांच अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में जांच व्यवस्था में कमी को मुद्दा बनाया गया है। जिला अस्पताल में टेस्ट सेंटर में अव्यवस्था दूर करने की प्रशासन से मांग की गयी है।
Post a Comment