सतेंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर थाना धम्मौर से पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शहबाज पुत्र इसरार बेग निवासी खोखीपुर थाना धम्मौर और मो0 दिलशाद पुत्र सलामत निवासी देवलपुर थाना धम्मौर जनपद को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी। इनको देवलपुर नहर पुलिया के पास से से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। इनके कब्जे से 01 अदद बैटरी और 01अदद इन्वर्टर बरामद हुआ है।
Post a Comment