सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर "शिवहरि मीणा" के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है, आज शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में अभियान चलाया गया |
चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 1, थाना-कोतवाली देहात से-2, थाना-जयसिंहपुर से 5, थाना-गोशाईंगज से 1, थाना-दोस्तपुर से 2, थाना-अखण्डनगर से 2, थाना-करौंदीकला से 2, थाना-कुड़वार से 4, थाना-बल्दीराय से 2 व्यक्तियों (कुल मिलाकर 21 व्यक्तियों) को अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया |
Post a Comment