अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 11 July 2020; 08:43:00 PM
सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन ने अवगत कराया है कि 9 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलिओ साइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 336 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 327 निगेटिव तथा 9 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं।
कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में कोईरीपुर चाँदा विकास क्षेत्र पीपी कमैचा का एक 40 वर्षीय व्यक्ति, चोपड़ा गली खैराबाद सुलतानपुर का एक 60 वर्षीय व्यक्ति जो मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप से ग्रसित है, ग्राम पूरे जवाहर तिवारी पोस्ट उमरा हलियापुर बल्दीराय एक 32 वर्षीय व्यक्ति, कोईरीपुर विकास क्षेत्र पीपी कमैचा की एक 43 वर्षीय महिला जो पाजिटिव पाये गये अपने पति के सम्पर्क में थी तथा पल्टन बाजार कोतवाली नगर सुलतानपुर के एक ही परिवार के 5 सदस्य सम्मिलित हैं।
इसके अतिरिक्त UPCOVIDTRACKS.IN पोर्टल पर एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ से 2 पाजिटिव प्रकरण अंकित किये गये हैं, जो पल्टन बाजार कोतवाली नगर सुलतानपुर के निवासी हैं और अपनी माँ का इलाज कराने एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ गये थे। कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 02 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है ।
Post a Comment