अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 11 July 2020; 08:40:00 PM
सुलतानपुर: दोस्तपुर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए 55 घण्टे के लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराए जाने को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिन भर चलाये गए इस जांच अभियान के दौरान कस्बा इंचार्ज ने आमलोगों से कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराए जाने में सहयोग करने की अपील करते हुए अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी। अनावश्यक रूप से बाज़ार में घूमने वालों से वाहन चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों का चालान व जुर्माना किया गया।
इस बावत थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की प्रशासन के द्वारा लोगों के लिए लॉकडाउन के अंतर्गत दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने से ही उनके तथा उनके परिजनों की भलाई है । किसी भी परिस्थिति में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन अभियान के दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात 10 बजे यह लॉकडाउन शुरू हुआ है। कोरोना के कहर को देखतें हुये सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया है और कल ही जिले के DM, SP नगर भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी कर चुके है।
Post a Comment