अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 07 July 2020; 06:35:00 PM
सुलतानपुर: दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे बने होल पास के दलदल में फंसी गाय व उसके बछड़े को थाना दोस्तपुर की डायल 112 की पीआरवी 4450 के कर्मियों ने स्वयं दलदल में उतर कर ग्रामीणों की मदद से लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला।
मामला थाना दोस्तपुर के खालिसपुर दुर्गा गाँव के पास से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का है जहाँ मार्ग के नीचे बने होल पास में बारिश के कारण दोमट मिट्टी की कटान से दलदल बन गया था जिसमें एक गाय व उसका बछड़ा जाकर फंस गये थे ।
वहीं पर खेत में धान की रोपाई कर रहे लोगों की जब उन पर नज़र पड़ी तो उन्होंने गाय व उसके बछड़े को निकालने का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। थक हार कर उन्होंने 112 डायल कर पुलिस सहायता मांगी, सूचना मिलते ही थाना दोस्तपुर की दो पहिया पीआरवी 4450 पर मौजूद सिपाही शहमुद्दीन आज़ाद व उनके सहायक होमगार्ड रामकेश वर्मा मौके पर पहुंच गये तथा वहाँ पर उपस्थित लोगों की मदद लेते हुए गाय व उसके बछड़े को निकालने स्वयं भी दलदल में उतर गये।
लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होने सफलतापूर्वक गाय व उसके बछड़े को सकुशल बाहर निकाला। वहाँ पर उपस्थित लोगों ने पीआरवी कर्मियों को धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि यह गौवंश पिछले दो दिनों से इसी दलदल में फंसे थे । अगर आप लोग नहीं आते तो यहाँ इतने लोग इकट्टा नहीं होते और न ही इन्हे निकालने का कोई इतना प्रयास भी करता।
Post a Comment