अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 07 July 2020; 06:45:00 PM
सुलतानपुर: जिले में लगातार भारी बारिश के चलते जहां लोंगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है। वहीं कच्चे मकान व पक्के जर्जर मकानों के ढहने का खतरा भी अधिक बढ़ता जा रहा है। लोग प्रकृति की मार लगातार झेल रहे है।
लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक बालिका की मौत हो गई। मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला महुली गाँव का है जहां भारी बरसात के चलते मंगलवार को एक मकान की दीवार ढहने से 8 वर्षीय बच्ची लक्ष्मी पाल पुत्री राम चन्दर पाल दीवाल के मलबे के नीचे दब गई।
आनन फानन में हल्ला गुहार पर दौड़े ग्रामीणों व परिजन जब तक दीवाल के मलबे को हटाए तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गाँव मे शोक की लहर दौड़ गयी।
Post a Comment