अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 13 July 2020; 05:50:00 PM
सुलतानपुर: सावन मास में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। धर्म के अनुसार पूजा का तीसरा क्रम भी भगवान शिव है। शिव ही अकेले ऐसे देव हैं जो साकार और निराकार दोनों हैं। सावन मास के सोमवार का महत्त्व और भी विशेष है।
सावन का सोमवार आज होने के नाते सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों ने अपने हाजिरी लगायी। कस्बे के बभनइया पश्चिम और अकबरपुर रोड स्थित शिव मंदिर में भी स्थानीय श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। हालाँकि कोरोना के डर के चलते विगत वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही।
क़स्बा दोस्तपुर के थोड़ी दूर पर ही जिला अम्बेडकर नगर में है शिव जी का धाम "शिव बाबा", यहाँ पर भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन करके शिव जी से अपनी अरदास लगायी।
Post a Comment