अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 19 July 2020; 05:53:00 PM
जयसिंहपुर: सेमरी बाज़ार क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से बेपटरी हो चुकी है।रात दिन क्षण क्षण पर हो रही बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं।कोई सुनने वाला नहीं।
पावर हाउस बिरसिंहपुर से चार फीडरों के जरिये पचासों गावों को बिजली सप्लाई की जाती है।परंतु कभी भी टिकती नहीं है।क्षेत्र के ओम प्रकाश यादव, सभाजीत, अमित कुमार पांडे, जय प्रकाश द्विवेदी, नंद कुमार पांडे, राम जग सहित तमाम लोगों का कहना है कि टीवी पर कोरोना काल में आने वाले रामायण, महाभारत, बिष्णु पुराण,गणेश लीला, श्रीकृष्णा, महिमा शनिदेव,समाचार, फिल्में व तमाम सीरियल बिजली के सहारे पूरा नहीं देखा जा सकता है।बार बार कटौती से परेशान होकर लोगों ने शिकायतें की विभाग मौन साधे हुए है।
मनीष वर्मा अवर अभियंता से इस संबंध में बात करने पर सुधार करने की बात कहा।उन्होंने कहा कि मिस्त्री बुलाया गया है अगले दो दिन में ठीक हो जाऐगा।
Post a Comment