सतेंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 11 July 2020; 06:40:00 PM
सुलतानपुर: जिले के चांदा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक की कटी हुई लाश मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चांदा थाना क्षेत्र के रामलाल का पुरवा गांव के पास की घटना बताई जा रही है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस नें ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
क्षत- विक्षत हालात में मिला शव, पहचान अभी तक नहीं हुई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का शव क्षत- विक्षत हालात में ट्रेन की पटरी पर मिला है। युवक का पैर कहीं और तो शरीर कहीं और मिला है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने सुबह लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। शव का पहचान करवाने की कोशिश जारी है।
Post a Comment