आशीष मिश्र, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 11 July 2020; 04:40:00 PM
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में लागू 55 घंटे के लॉकडाउन का प्रतिबंध 13 जुलाई सुबह 5 बजे खत्म होगा। जिसको लेकर जिले के चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात है। बीते दिन जिले के DM, SP नगर भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी कर चुके है।
दरअसल, 10 जुलाई यानी शुक्रवार की रात 10 बजे यह लॉकडाउन शुरू हुआ है। कोरोना के कहर को देखतें हुये सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी की चीजों पर सूबे की योगी सरकार ने पाबंदी लगा दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी की सरकार ने यह निर्णय लिया है।
इस संबंध में मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इस अवधि में सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण हाट-बाजार, गल्ला मंडी और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रोडवेज बस सेवा प्रदेश के अंदर प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में सभी जरूरी सेवाएं जैसे चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली रहेगी।
वहीं जब इस बाबत जिले के समाजसेवी 'गोपाल सोनी' से बात की गई और लॉकडाऊन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसको पहलें ही कर देना चाहिए था लोगों के मन में कोरोना का भय खत्म हो गया थाम वहीं दूसरी तरफ़ देखे तो इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगे। पेट्रोलिंग व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराया जाएगा। कोरोना के संक्रमण की समीक्षा के लिए जिलों में तैनात नोडल अधिकारी पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ-साथ इन नए दिशा-निर्देशों के तहत भी समीक्षा करते हुए काम करेंगें।
Post a Comment