प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 11 July 2020; 09:22:00 AM
सुलतानपुर: मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आगामी 13 जुलाई तक विद्युत चमक एवं तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। जिलाधिकारी सी0 इंदुमति नें जनपदवासियों से अपील है कि वे टीन शेड एवं कच्चे घरों में न रहें। जिलाधिकारी नें सभी से अपने बच्चों, बुजुर्गो और परिवार की सुरक्षा हेतु सुरक्षित स्थानों पर निवास करने को कहा है।
यूपी के विभिन्न इलाकों में आंधी वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी वज्रपात के साथ भारी से बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए रेड अलर्ट में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं और वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के भी विभिन्न इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़, गोरखपुर, सुलतानपुर, वाराणसी, कौशांबी, कुशीनगर समेत 20 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Post a Comment