अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 12 July 2020; 08:27:00 PM
सुलतानपुर: लॉकडाउन होने के कारण दोस्तपुर मार्केट में आज भी पूरी तरह से दुकानें बंद रहीं I मेडिकल स्टोर और कहीं-कहीं सब्जी विक्रेताओं के अलावा मार्केट में कुछ भी नहीं खुला। बाजारों में सन्नाटा रहा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस व्यवस्था मौजूद है और निगरानी कर रही है I ग्रामीण इलाकों के दुकानदार भी पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। मास्क ना लगाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।
थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की प्रशासन के द्वारा लोगों के लिए लॉकडाउन के अंतर्गत दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने से ही उनके तथा उनके परिजनों की भलाई है। किसी भी परिस्थिति में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन अभियान के दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें, और बहुत आवश्यक होने पे ही घर से बाहर निकलें I
Post a Comment