प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 11 July 2020; 10:27:00 PM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रुप से शहर स्थित रोडवेज ,नगर कोतवाली, सब्जी मंडी, पंच रास्ता, खैराबाद, दरियापुर, बाध मंडी, राहुल चौराहा, सिरवाड़ा रोड, नॉरमल चौराहा एवं तिकोनिया पार्क का पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की। नगर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी की नगर कोतवाली के समीप बिना मास्क के बैठी हुई एक बुजुर्ग महिला पर गई जिलाधिकारी नें उसके पास जाकर उसका हाल चाल लिया तथा स्वास्थ्य जांच हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर उस बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके समुचित इलाज एवं अनाथालय में व्यवस्था करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। सांड को बल्लम से मारे जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उपचार हेतु निर्देशित किया जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने त्वरित गति से डॉ रामजी लाल गुप्ता के खंडहर नुमा मकान में बैठे हुए घायल सांड का इलाज करवाया।
Post a Comment