प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 15 Jun 2020; 06:15:00 AM
ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत का पुराना कॉलेज दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,डीटीयू उनकी याद में एक ऑनलाइन प्रार्थना मीटिंग रखने की योजना बना रहा है. बता दें कि सुशांत राजपूत की उम्र 34 साल थी और वे रविवार को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए.
उन्होंने साल 2003 में डीटीयू में एडमिशन लिया था. उस वक्त कॉलेज का नाम देलही कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग था.
हालांकि, अपने फिल्मी करियर के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने तीसरे साल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. हालांकि, सुशांत दिन-ब-दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए लेकिन वे कभी अपना कॉलेज नहीं भूले.
वे पिछले ही साल अपने कॉलेज गए थे. उस वक्त उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया था. वहां के छात्रों ने उन्हें घेर लिया था और उनके साथ तमाम सेल्फी भी ली थी.
सुशांत ने साल 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया सातवीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद सुशांत सिंह ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की लेकिन कोर्स के तीसरे साल उन्होंने पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग शुरू कर दी. वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे.
Post a Comment