आशीष मिश्र, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
सुलतानपुर: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जनपद की सामाजिक संस्था आज़ाद समाज सेवा समिति के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय परिसर में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रक्तदान करने वालों में संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह, मक़सूद अंसारी, योगेश प्रताप सिंह, रजा अब्बास जैदी, आदर्श सिंह, आकर्ष सिंह, अनिल कोरी, गिरीश तिवारी बब्लू, अमित शर्मा ,रतन पाल सिंह, दीपक श्रीवास्तव, मुहम्मद आरिफ,आदि ने रक्तदान महादान कर कोरोना योद्धाओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। वही संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि रक्तदान करने वाले साथियों से निवेदन किया कि वे समाज मे रक्तदान करने के प्रति फैली हुई भ्रांति को दूर करने के लिए लोगो को जागरूक करें कि रक्तदान करने से हमारा किसी भी प्रकार का नुकसान नही होता है बल्कि रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगो की जान बचाने का प्रयास कर अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते है। निजाम खान संस्था प्रवक्ता ने कहा कि समाज के नौजवानों युवाओं को रक्तदान महादान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए किसी के रगों में बहने का यह सुनहरा अवसर होता है रक्तदान महादान से बड़ा दान और कुछ नही। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा, अनुराग गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, विजय वर्मा, संस्था महामंत्री सराफत खान, निजाम खान, शैलेश वर्मा आदि उपस्थिति रहे।
डाऊनलोड करें प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया का न्यूज़ एप्लिकेशन और पाएं सुलतानपुर की पल-पल की अपडेट, अनुभवी और विश्वसनीय टीम के साथ वो भी सिर्फ़ 4MB में।
Post a Comment