प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 01 June 2020; 05:45:00 PM
सुलतानपुर: थाना लम्भुआ क्षेत्र में धोपाप में ज्येष्ठ के दशहरे की रात्रि ड्यूटी करके लौट रहे 16 बैच बीट कांस्टेबल "सरताज" को ग्राम- खुनशेखपुर में मारपीट होने की सूचना मिली थी। लेकिन झगड़ा शांत कराने गए पुलिसकर्मी पर ग्रामीणों नें हमला बोल दिया। जिसमें उक्त सिपाही भी घायल हो गया। जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही को मामूली चोट ही आयी है। बहरहाल पुलिस नें मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर शांति बहाल होने की बात भी कही जा रही है। जो भी हो पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला करने वालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
Last Updated: Mon, 01 June 2020; 05:45:00 PM
सुलतानपुर: थाना लम्भुआ क्षेत्र में धोपाप में ज्येष्ठ के दशहरे की रात्रि ड्यूटी करके लौट रहे 16 बैच बीट कांस्टेबल "सरताज" को ग्राम- खुनशेखपुर में मारपीट होने की सूचना मिली थी। लेकिन झगड़ा शांत कराने गए पुलिसकर्मी पर ग्रामीणों नें हमला बोल दिया। जिसमें उक्त सिपाही भी घायल हो गया। जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही को मामूली चोट ही आयी है। बहरहाल पुलिस नें मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर शांति बहाल होने की बात भी कही जा रही है। जो भी हो पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला करने वालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
Post a Comment