प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 07 June 2020; 06:35:00 AM
लॉकडाउन की वजह से डीएल संबंधी काम 21 मार्च से बंद चल रहा था। जिन्हें आठ जून से शुरू करने की तैयारी है। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने परिवहन विभाग के सुझाव पर सारथी सॉफ्टवेयर में कई बदलाव किया गया है। जिसमें पहले चरण में सिर्फ लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके लोगों के स्थाई डीएल आवेदन पर दुबारा बुलावा भेजा जाएगा। आरटीओ कार्यालयों में भीड़ न हो इसलिए केवल 33 प्रतिशत आवेदकों को बुलाया जाएगा। जिन आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस की वैधता है उन्हें दूसरे चरण में बुलाया जाएगा।
सुलतानपुर की ए0आर0टी0ओ0 माला बाजपेयी ने बताया सोमवार यानी 8 जून से लाइसेंस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। वहीं जिन आवेदकों के लर्निंग डीएल की वैधता एक फरवरी के बाद खत्म हो रहा था। उनके लर्निंग डीएल की वैधता बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। ऐसे आवेदकों के स्थाई डीएल आवेदन 30 जून के बाद लिए जाएंगे।
Last Updated: Sun, 07 June 2020; 06:35:00 AM
लॉकडाउन की वजह से डीएल संबंधी काम 21 मार्च से बंद चल रहा था। जिन्हें आठ जून से शुरू करने की तैयारी है। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने परिवहन विभाग के सुझाव पर सारथी सॉफ्टवेयर में कई बदलाव किया गया है। जिसमें पहले चरण में सिर्फ लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके लोगों के स्थाई डीएल आवेदन पर दुबारा बुलावा भेजा जाएगा। आरटीओ कार्यालयों में भीड़ न हो इसलिए केवल 33 प्रतिशत आवेदकों को बुलाया जाएगा। जिन आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस की वैधता है उन्हें दूसरे चरण में बुलाया जाएगा।
सुलतानपुर की ए0आर0टी0ओ0 माला बाजपेयी ने बताया सोमवार यानी 8 जून से लाइसेंस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। वहीं जिन आवेदकों के लर्निंग डीएल की वैधता एक फरवरी के बाद खत्म हो रहा था। उनके लर्निंग डीएल की वैधता बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। ऐसे आवेदकों के स्थाई डीएल आवेदन 30 जून के बाद लिए जाएंगे।
Post a Comment