रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 10 Jun 2020; 02:00:00 PM
सुलतानपुर: जिले के धनपतगंज बाजार में सुबह लगभग 10 बजे डीजल टैंकर व कार में भिड़ंत हो गयी जिससे ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। आपको बता दें कि हलियापुर वेलवाई मार्ग धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में डीजल आपूर्ति के लिए चल रही डीजल टैंक मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे संजय नगर की तरफ आ रही थी कि तभी हलियापुर से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने में HR 69 A3376 टैंकर पलट गई। जिससे इटावा निवासी गोविंद ड्राइवर एक्सप्रेस वे धनपतगंज में भयंकर एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल हो गया । बाजार वासियों ने ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाल धनपतगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया। है।
Last Updated: Wed, 10 Jun 2020; 02:00:00 PM
सुलतानपुर: जिले के धनपतगंज बाजार में सुबह लगभग 10 बजे डीजल टैंकर व कार में भिड़ंत हो गयी जिससे ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। आपको बता दें कि हलियापुर वेलवाई मार्ग धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में डीजल आपूर्ति के लिए चल रही डीजल टैंक मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे संजय नगर की तरफ आ रही थी कि तभी हलियापुर से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने में HR 69 A3376 टैंकर पलट गई। जिससे इटावा निवासी गोविंद ड्राइवर एक्सप्रेस वे धनपतगंज में भयंकर एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल हो गया । बाजार वासियों ने ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाल धनपतगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया। है।
Post a Comment