अमरीश मिश्र |PrakashNewsOfIndia.in|
लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते 86 दिनों के लगातार लॉकडाउन की अवधि के उपरान्त, रामकृष्ण मठ निरालानगर सोमवार को खुलेगा। मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज ने बताया कि मठ के खुलने से भक्त और आगंतुक माँ शारदा, श्री रामकृष्ण, स्वामी विवेकानंद एवं अन्य देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर, कोविड-19 महामारी के खतरे का मुकाबला करने के लिए आगंतुकों से निम्नलिखित नियमों का पालन करने की अपील है:-
1. निर्धारित समय पर मठ आये। मठ का द्वार प्रातः 9ः00 बजे से सुबह 11ः30 बजे और शाम 4ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक सप्ताह के सभी 7 दिन खुले रहेंगे ।
2. प्रवेश द्वार पर आगंतुकों को थर्मल स्क्रीनिंग के आधार पर स्वस्थ होने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
3. आगन्तुकों को अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा जिसके लिए मठ प्रवेश द्वार पर एक पैडल हैंड सैनिटाइज़र लगाया गया है।
4. आगंतुकों को मठ परिसर में रहने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
5. आगंतुको को मुख्य द्वार से होते हुए मठ कार्यालय के सामने में रखे वॉश बेसिन तक जाना होगा। जहां रखे गये साबुन से हाथ धोना अनिवार्य है।
6. इस स्थल पर शीतल- शोधित पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध है।
7. तत्पश्चात्, आगंतुक रामकृष्ण मन्दिर के लिए कतारों से उचित सामाजिक दूरी बनाकर चलेंगे। एक बार में अधिकतम 10 भक्तों को कतारों में खड़े होने की अनुमति होगी।
8. मंदिर के गेट पर अपने जूते उतारने के बाद वे सीढ़ियों से या लिफ्ट से मंदिर के पहली मंजिल पर जाएंगे। अधिकतम 5 व्यक्तियों को एक समय मंदिर के अंदर उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
9. मन्दिर मेँ किसी को भी बैठने या ध्यान आदि की अनुमति नहीं होगी।
10. भक्तों द्वारा लाया गया कोई भी चढावा देवता के सामने रखी टोकरी में रखा जाना चाहिए, जबकि प्रणामी / दान निश्चित स्थान पर रखें दान पेटियों में डालें।
11. मंदिर से वापस जाते समय प्रत्येक भक्त को सूखे प्रसाद का एक पैकेट भी दिया जाएगा।
12. दान देने की इच्छा रखने वाले लोग सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए मठ कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।
13. जो लोग धार्मिक पुस्तकों, सुगन्धित धूप व अगरबत्ती, फोटो आदि खरीदने के इच्छुक हैं, वे मठ के गेट के सामने पुस्तक स्टॉल पर जाएंगे, जहां एक समय में अधिकतम 5 लोगों को रहने की अनुमति दी जाएगी।
14. मठ सभागार, पुराना मंदिर, अन्नपूर्णा हॉल, मठ पुस्तकालय और पाठघर आदि आगंतुकों के लिए बंद रहेंगे।
अपील- स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे मठ के परिसर की पवित्रता, शांति और सुरक्षा के साथ स्वयं के व दूसरो की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपना पूर्ण सहयोग करें।
(इस समाचार को प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया की टीम नें संपादित नहीं किया है। रामकृष्ण मठ द्वारा प्रेषित सूचना और अपील को सीधे प्रकाशित किया गया है।)
Post a Comment
Nice