Last Updated: Thu, 11 Jun 2020; 07:30:00 AM
यूपी में योगी सरकार ने गोहत्या और गो तस्करी पर कानून को और सख्त कर दिया है। योगी सरकार ने अध्यादेश के जरिए नियम बनाया है, जिसके तहत दोषी पाए जाने वालों को 10 साल की सजा का प्रावधान है। राम मंदिर और बाबरी विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इस्लाम कहता है कि मुसलमान गाय ना काटें और ना ही उसे खाएं। साथ ही ऐसा कोई बर्ताव भी ना करें, जिससे पड़ोसी को बुरा लगे।
इकबाल अंसारी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'हमारे यहां जितना सम्मान गाय का हिंदुओं के घर में है, उतना ही मुसलमान के घर में भी है। जो भी सजा का प्रावधान बना हुआ है, वह बहुत बेहतर है। हमारा मजहब इस्लाम साफ कहता है कि दूध से शिफा है, मतलब फायदेमंद है। गाय का घी दवा है और गोश्त जहर है। यह इसलिए कहा गया है कि मुसलमान गाय को काटे नहीं, उसे खाए नहीं। इस्लाम ये पहले ही कह चुका है, योगीजी जो कानून लाए हैं वह स्वागत योग्य है।'
Post a Comment